किशनगंज : सिपाही प्रशिक्षण के दौरान एसपी ने परेड का किया निरीक्षण
अनुशासन और बेहतर ड्रिल पर दिया विशेष जोर

किशनगंज,16दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में चल रहे सिपाही प्रशिक्षण को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार लगातार प्रशिक्षण व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। वे प्रशिक्षण अवधि के दौरान किसी भी समय प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं, ताकि प्रशिक्षु सिपाहियों को गुणवत्तापूर्ण और अनुशासित प्रशिक्षण मिल सके।
इसी क्रम में मंगलवार की सुबह एसपी सागर कुमार खगड़ा स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने सिपाही प्रशिक्षण का निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने प्रशिक्षु सिपाहियों की परेड का अवलोकन किया। जिन सिपाहियों की ड्रिल संतोषजनक नहीं पाई गई, उन्हें सुधार के निर्देश देते हुए भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की चेतावनी दी गई। साथ ही प्रशिक्षुओं को अनुशासन का महत्व भी समझाया गया।
एसपी ने बताया कि वर्तमान में कुल 207 प्रशिक्षु सिपाहियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से बारी-बारी से पुलिसिंग से जुड़े सवाल पूछे और कहा कि पिछले छह माह के दौरान जो भी प्रशिक्षण और जानकारी दी गई है, उसका प्रभाव आगामी पोस्टिंग के दौरान व्यवहार में दिखना चाहिए।
एसपी सागर कुमार ने कहा कि पुलिस सेवा में अनुशासन सर्वोपरि है। बेहतर पुलिसिंग के लिए अनुशासन अनिवार्य है। प्रशिक्षण के दौरान कराई जाने वाली परेड न केवल अनुशासन सिखाती है, बल्कि इससे शारीरिक और मानसिक रूप से भी मजबूती मिलती है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षकों से पूर्ण अनुशासन के साथ प्रशिक्षण लेने की सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने प्रशिक्षकों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं प्रशिक्षण को लेकर प्रशिक्षु सिपाही उत्साहित नजर आए। उनके चेहरों पर देश और राज्य की सेवा में योगदान देने का उत्साह और संकल्प स्पष्ट रूप से झलक रहा था।


