जयंती समारोहझारखण्डराज्यविचार
दर्शन का लक्ष्य केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं, बल्कि लोक हित और सर्वजन मंगल होता है – अशोक भगत

नवेंदु मिश्र
जमशेदपुर – जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में आयोजित “दर्शन मानवता एवं समाजसेवा” विषय पर आधारित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुआ।
दर्शन का लक्ष्य केवल ज्ञान प्राप्त करना नहीं, अपितु “लोकहित और सर्वजन मंगल” की भावना को सिद्ध करना है। यही कारण है की वेदांत से लेकर गांधी-दर्शन तक सेवा और सत्य को जीवन- आचरण का आधार माना गया है।
इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० अमर सिंह, डॉ० मंगला श्रीवास्तव, डॉ० नीता सिन्हा, डॉ० दुमरेंद्र रंजन सहित विश्वविद्यालय के अनेक अधिकारीगण, शिक्षाविद, शोधार्थीगण व एनसीसी के विद्यार्थी उपस्थित रहें।


