जयंती समारोहझारखण्डराज्य
इंडस्ट्री एकेडमी कॉन्क्लेव 2025 में शामिल हुए अशोक भगत

नवेंदु मिश्र
जमशेदपुर – एनआईटी (NIT) जमशेदपुर द्वारा आयोजित दो दिवसीय “इण्डस्ट्री एकेडमी कॉन्क्लेव- IAC 2025“ कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
इस अवसर पर दो उन्होंने प्रयोगशालाओं ( केंद्रीय अनुसंधान उपकरण लैब एवं रिवर्स इंजीनियरिंग कौशल प्रशिक्षण लैब ) का उद्घाटन कर नव उद्यमियों द्वारा लगाये गये प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
इस दौरान NIT जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधार जी, ISM धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, IIT दुर्गापुर के निदेशक प्रो. अरविन्द चौबे, BIT सिंदरी के निदेशक प्रो. पंकज राय, IIEST शिवपुर के निदेशक प्रो. मूर्ति, NIT जमशेदपुर के डिप्टी डायरेक्टर प्रो. राम विनय शर्मा सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों के वरीय अधिकारीगण, शोधार्थी व विद्यार्थीगण उपस्थित रहें।


