Uncategorized

बाबूलाल जी, विरोध की राजनीति छोड़िए—झारखंड अब आपकी पनौती नहीं झेल सकता-डॉ इरफान अंसारी*

रांची: भाजपा के आयातित नेता बाबूलाल मरांडी जी को करारा जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आज कहा कि झारखंड की जनता अब सब समझ चुकी है।मरांडी जी की राजनीति न विकास कर पाई, न स्थिरता दे पाई। स्वास्थ मंत्री ने कहा कि बाबूलाल जी, आपकी काबिलियत भाजपा से बेहतर कौन जानता है? इसी ‘काबिलियत’ का परिणाम था कि आपकी ही पार्टी ने आपको मुख्यमंत्री पद से धकियाकर बाहर कर दिया। आज भी आप झारखंड भाजपा के लिए पनौती से कम साबित नहीं हो रहे हैं। हेमंत सोरेन सरकार ने झारखंड में अभूतपूर्व विकास का युग शुरू किया है—सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार सभी क्षेत्रों में बड़े बदलाव हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में लगातार बहाली, नियुक्तियाँ और सुधारों से जनता संतुष्ट है और खुलकर नारे लगा रही है—हेमंत सोरेन जिंदाबाद, डॉ. इरफान अंसारी जिंदाबाद।

स्वास्थ मंत्री ने तीखे शब्दों में कहा की बाबूलाल जी, झारखंड को भाजपा की निगाहों से मत देखिए। यहाँ महागठबंधन की चुस्त सरकार है — जो लापरवाह पर कार्रवाई भी करती है और जरूरतमंद को न्याय भी देती है।मुफ़्त सलाह देते हुए मंत्री ने कहा की आपने पूरी उम्र झारखंड में भ्रम, बंटवारा और राजनीतिक उथल-पुथल ही पैदा की। कभी भाजपा में विरोध, कभी JVM बनाकर विरोध… विरोध ही आपका असली चेहरा है। लेकिन अब जनता सब देख रही है। उन्होंने आगे कहा की बेहतर होगा कि आप स्वास्थ्य विभाग की सफल योजनाओं का लाभ उठाएँ, अपना इलाज कराएँ और आराम करें। वरना झारखंड की जनता मज़ाक नहीं करती—सीधे आपको कांके रिनपास भेजने का काम कर देती है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!