अपराधकिशनगंजघटना/दुर्घटनापुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज — महिला कांस्टेबल की मौत मामला थाने में यूडी केस दर्ज, फॉरेंसिक टीम ने की बारीकी से जांच

किशनगंज,10दिसम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
डुमरिया भट्टा स्थित किराए के मकान में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी की मौत मामले में बुधवार को सदर थाना में यूडी केस दर्ज करवाया गया है। यह मामला मृतका की मां मंजुला कुमारी के बयान के आधार पर दर्ज हुआ है। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है और परिजनों ने भी आत्महत्या की आशंका व्यक्त की है।

घटना की जानकारी मिलते ही फॉरेंसिक टीम मंगलवार की देर शाम किशनगंज पहुंची और बुधवार को घटनास्थल की विस्तृत जांच की। जिस कमरे में प्रियंका कुमारी का शव मिला था, वहां टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया और कई अहम साक्ष्य संग्रहित किए। जांच पूरी होने के बाद फॉरेंसिक टीम वापस लौट गई।

बताया जाता है कि महिला कांस्टेबल प्रियंका कुमारी मकान के दूसरे तल्ले पर किराए के कमरे में रहती थीं। मंगलवार की शाम कमरे का दरवाजा बंद रहने और अंदर हलचल न होने पर मकान मालिक को आशंका हुई, जिसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बतौर मजिस्ट्रेट सीओ राहुल कुमार की मौजूदगी में दरवाजा खोलकर अंदर प्रवेश किया, जहां प्रियंका का शव पंखे से कपड़े के सहारे जमीन से सटा हुआ मिला।

पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!