ताजा खबर

*समीक्षा बैठक हुआ सम्पन्न*

*पार्टी की सदस्यता अभियान पर हुई चर्चा हुआ।

*बिहार विधान सभा आम चुनाव 2025 में पार्टी की रही भूमिका।

*सभी जिलों में जरूरी कार्यालय खोलने पर चर्चा।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 के बाद आज पार्टी के द्वारा पहली बैठक आयोजित किया गया,इस बैठक में जिला अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों बुलाया गया था,जिसमे तीस जिला अध्यक्ष और करीब करीब सभी प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री डॉ अनिल कुमार ने की जबकि संचालन पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने की बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह बिहार सरकार के कैबिन मंत्री डॉ संतोष कुमार सुमन जी रहे।
चुनाव में निर्वाचित विधायकों को पार्टी के नेताओं द्वारा अंग वस्त्र और पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया।पार्टी के द्वारा सभी जिलों में जरूरी कार्यालय खोलने पर चर्चा किया गया।जिस जिले में संगठन कमजोर है वहां पर प्रभारी और वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा प्रवास कर के के संगठन को हर हाल में और धारदार बनाने पर भी जोड़ दिया गया वही 15 जनवरी से सभी जिलों में नियत समय सीमा के अंतर्गत सदस्यता का लक्ष्य पूरा करने पर भी जोड़ दिया गया।पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 में कार्यकर्ताओं की भूमिका पर जोरदार तरीका से चर्चाएं की गई।इस कार्यक्रम में सिकंदरा के विधायक प्रफुल्ल मांझी, अतरी के विधायक रोमीत सिंह,sc आयोग के सदस्य मुकेश मांझी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह,अविनाश कुमार,विजय यादव,रघुवीर मोची,अनिल यादव,अनिल रजक,राकेश कुमार,राकेश रंजन,मनोज गुप्ता,बबलू कुमार,बिजेंद्र शर्मा,श्रवण कुमार,अभिषेक पांडेय,आदि लोग उपस्थिति थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!