ताजा खबर

सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग, बिहार सरकार द्वारा पटना पुस्तक मेला में अत्यंत जनोपयोगी स्टॉल लगाया गया है।

त्रिलोकी  नाथ प्रसाद/बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ, महिलाएँ, उद्यमी, साहित्यकार, कलाकार, लेखक, चिकित्सक, अध्यापक, प्राध्यापक, शोधार्थी सहित आम जनता स्टॉल का भ्रमण कर रहे हैं। यहाँ लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में काफी उपयोगी जानकारी प्राप्त हो रही है। उन्हें सरकार की विभिन्न विभागों की लोक-कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। नई कैबिनेट के गठन के पश्चात बिहार सरकार के महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में पुस्तक मेला में विजिट करने वाले लोगों को आईपीआरडी स्टॉल पर विस्तार से जानकारी मिल रही है। बिहार को Tech, उद्योग और विकास का पावरहाउस बनाने की शुरूआत; बिहार सरकार ने आधुनिक विकास के लिए ‘AI Mission’ को दी मंजूरी; New Age Economy के तहत ‘Global Back-end Hub’ और ‘Global Work Place’ के रूप में स्थापित होगा बिहार; सुनियोजित, गुणवत्तायुक्त शहरी विकास राज्य की प्रगति को नयी गति, 11 प्रमुख शहरों में नये सैटेलाइट/ग्रीनफील्ड टाउनशिप का होगा विकास; बिहार बनेगा पूर्वी भारत का नया ‘Tech Hub’ के साथ सरकार की सौ से अधिक योजनाओं के बारे में जनता को सारगर्भित जानकारी उपलब्ध हो रही है। पैम्फलेट, बैनर तथा फ्लेक्स के माध्यम से विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, कृषि, शिक्षा, ऊर्जा, ग्रामीण विकास, आपदा प्रबंधन, समाज कल्याण, ग्रामीण कार्य, पथ निर्माण, उद्योग, अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, सहकारिता, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, सामान्य प्रशासन, राजस्व एवं भूमि सुधार, पर्यटन, पशु एवं मत्स्य संसाधन सहित सभी विभागों की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!