ताजा खबरराजनीति

रामलीला मैदान में एसआईआर के खिलाफ रैली में पटना महानगर से बड़ी संख्या शामिल होंगे कांग्रेसजन: रौशन सिंह

मुकेश कुमार/एस.आई.आर. (SIR) से जुड़े गंभीर मुद्दे को लेकर आगामी 14 दिसंबर को रामलीला मैदान, नई दिल्ली में आयोजित होने वाली ऐतिहासिक महारैली की पूर्ण सफलता हेतु पटना महानगर कांग्रेस द्वारा महत्वपूर्ण बैठक महानगर अध्यक्ष शशिरंजन की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

बैठक में पटना महानगर के पर्यवेक्षक रौशन कुमार सिंह ने कहा कि एस.आई.आर. के मुद्दे पर सरकार की चुप्पी और जनता की चिंता को नज़रअंदाज़ करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। आगामी 14 दिसंबर की महारैली देशभर के पीड़ितों और चिंतित नागरिकों की आवाज़ को केंद्र सरकार तक शक्तिशाली रूप में पहुँचाएगी और चुनाव आयोग के द्वारा भेदभावपूर्ण रूप से की जा रही इस प्रक्रिया के मनमानी को राष्ट्रीय स्तर पर रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह महारैली न केवल एस.आई.आर. से प्रभावित लोगों की पीड़ा को सामने लाने का माध्यम है, बल्कि यह केंद्र सरकार की नीतिगत विफलताओं के विरुद्ध जनता का लोकतांत्रिक प्रतिरोध भी है। बिहार के चुनाव में एसआईआर के कारण युवा, पिछड़े, दलितों का वोट काटने का कुकृत्य किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी नेताओं ने रैली को पूर्णतः सफल बनाने का संकल्प दोहराया।

बैठक में शिवम राज, कमलेश पांडेय, चंदन कुमार ,डॉक्टर परवेज हसन, हेमंत चतुर्वेदी, पवन कुमार केसरी, मंटू कुमार, मोहम्मद शमीम , विकास कुमार सिंह एवं राजेश कुमार सहित अन्य नेतागण मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!