VA Sports के द्वारा झारखंड में पहली बार Leather Ball से Jharkhand T10 Blast का भव्य आयोजन
रांची, झारखंड – झारखंड में पहली बार होने जा रही है, T10 Blast Cricket Tournament आज इसकी जानकारी VA Sport के संयोजक शंकर दुबे के द्वारा प्रेस क्लब करमटोली, रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। इस दौरान VA Sports ने घोषणा की कि झारखंड का सबसे बड़ा और रोमांचक Jharkhand T10 Blast Cricket Tournament इस वर्ष 10 से 13 दिसंबर 2025 तक Mecon Stadium, रांची में खेला जाएगा। यह झारखंड का पहला ऐसा T10 फॉर्मेट टूर्नामेंट है जिसमें लेदर बॉल से मुकाबले होंगे। इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेगी, यह टूर्नामेंट knock out होगी, जिसमें विजेता को 2 लाख का नगद इनाम और trophy रहेगा और उपविजेता को 1 लाख का नगद इनाम और trophy रहेगा और Man of the Series को scooty दी जाएगी,इस प्रेस conference के माध्यम से 16 टीमों की जर्सी भी प्रकाशित हुई।
इस आयोजन को RDCA (Ranchi District Cricket Association) की मान्यता प्राप्त है, जिससे खिलाड़ियों के भविष्य को नई दिशा मिलेगी। टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य झारखंड के प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करना है।
टूर्नामेंट की विशेषताएँ:
लाइव प्रसारण YouTube पर
• लाइव अपडेट्स CricHeroes ऐप पर
• बेहतरीन T10 एक्शन और रोमांचक मुकाबले
प्रेस कांफ्रेंस में आकाश कुमार दुबे, विशाल कुमार राय एवं कुमार आयुष उपस्थित थे, इसके अलावा इस समिति से संतोष कुमार उपाध्याय, अविनाश कुमार दुबे, सिद्धांत श्रीवास्तव, सतीश सोनी, सुशांत शेखर भी उपस्थित थे, साथ ही 16 टीमों की कप्तान और उपकप्तान भी उपस्थित थे।
VA Sports ने सभी खेल प्रेमियों, दर्शकों से अनुरोध किया है कि वे इस भव्य आयोजन का हिस्सा बनें और झारखंड के क्रिकेट भविष्य को मजबूत बनाने में सहयोग दें। मीडिया बंधुओं से विनम्र अपील करता है कि वे झारखंड के इस ऐतिहासिक T10 क्रिकेट महोत्सव की प्रभावी कवरेज करते हुए इस उत्साह और ऊर्जा को हर घर तक पहुँचाएँ।
आपका सहयोग न केवल इस आयोजन को सफल बनाएगा, बल्कि झारखंड के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों को पहचान, सम्मान और राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचने का अवसर भी प्रदान करेगा।
इस खेल में सारे नियम BCCI का पालन किया जाएगा