Uncategorized

शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने की संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी के साथ की बैठक

रांची: आज माननीय अध्यक्ष झारखंड विधानसभा  रबीन्द्रनाथ महतो अपने कार्यालय कक्ष में 11:30 बजे पू॰ को दिनांक 05 दिसंबर 2025 से शुरू होने वाली शीतकालीन सत्र को लेकर अपने कार्यालय कक्ष में उच्च स्तरीय बैठक की ।इस बैठक में आगामी सत्र के सुचारु संचालन हेतु विभागों पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए। माननीय सदस्यों के स्वीकृत अल्पसूचित एवं तारांकित प्रश्नों के उत्तर निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व 4:00 बजे अप० तक संबंधित विभाग द्वारा निश्चित रूप से झारखण्ड विधान सभा सचिवालय को उपलब्ध कराया जाए।

सत्रावधि के दौरान पदाधिकारी दीर्घा में वरीय पदाधिकारियों उपस्थिति रहे ।

माननीय सदस्यों के द्वारा दिए गए शून्यकाल की सूचना पर लंबित शून्यकाल का उत्तर उपलब्ध कराया जाए

एंव माननीय सदस्यों के स्वीकृत ध्यानाकर्षण सूचनाओं के उत्तर भी ससमय उपलब्ध कराया।

जिन विधेयको को सभा के विचार के लिए लाया जाना है, उसकी सूचना संबंधित मंत्री के पत्र और विधेयक की प्रति ,सत्र में विधेयक के लिए निर्धारित तिथि से 3 दिन पूर्व झारखण्ड विधान-सभा सचिवालय को उपलब्ध कराया जाए ताकि माननीय सदस्यों के बीच ससमय विधेयक की प्रतियों का परिचालन हो सके। यदि कोई संशोधन विधेयक लाना है, तो मूल अधिनियम (अद्यतन संशोधन सहित) की पाँच प्रतियाँ अवश्य ही झारखण्ड विधान सभा सचिवालय के उपयोग हेतु उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया जाय।

माननीय अध्यक्ष ने कार्यपालक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति सुरक्षा ,वाहनों का आवागमन इत्यादि पर भी हुई बैठक में दिशा निर्देश दिए।

बैठक में माननीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई ,माननीय संसदीय कार्यमंत्री,मुख्य सचिव झारखंड सरकार, संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी तथा राँची जिला प्रशासन बैठक में उपस्थित रहे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!