अपराधकिशनगंजज्योतिष/धर्मताजा खबरबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : हिंदू धर्म के अपमान और बजरंगदल कार्यकर्ताओं को धमकी मामले में कार्रवाई की मांग—सदर थाना को आवेदन

किशनगंज,27नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी और बजरंगदल कार्यकर्ताओं को धमकी देने के आरोप में रकीम आलम नामक युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सदर थाना, किशनगंज में एक लिखित आवेदन दिया गया है। आवेदन में बताया गया कि रकीम आलम, पिता आबिद हुसैन, निवासी टिढ़िया चौक, थाना-कोचाधामन, द्वारा 24 नवंबर 2025 को फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर हिंदू धर्म, बजरंगदल तथा उनके कार्यकर्ताओं को अपमानित करने वाले गंभीर शब्दों का प्रयोग किया गया।

आवेदनकर्ता ने आरोप लगाया है कि वीडियो में जानबूझकर ऐसे संवाद बोले गए, जिससे जिले के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय में भय का वातावरण उत्पन्न हो और सामाजिक सौहार्द बिगड़े। आवेदन के अनुसार रकीम आलम और उसका परिवार पूर्व से ही ऐसे विवादित और साम्प्रदायिक तनाव फैलाने वाले मामलों में संलिप्त रहे हैं।

पुराना विवादित वीडियो भी आया सामने

आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया है कि ईद-उल-अज़हा के दौरान रकीम आलम द्वारा एक और वीडियो जारी किया गया था, जिसमें गाय को कुर्बानी के रूप में प्रदर्शित करने के आरोप लगाए गए थे। उस वीडियो में उसने हिंदू समुदाय और हैदराबाद के विधायक राजा सिंह को भी अभद्र शब्दों से संबोधित किया था। बाद में उक्त वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया गया।

अपराधिक पृष्ठभूमि का भी जिक्र

रकीम आलम

आवेदन में दावा किया गया है कि रकीम आलम एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है और उसके खिलाफ कोचाधामन थाना में हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं। वह जेल भी जा चुका है। यह भी आरोप है कि उसने अवैध गतिविधियों—जैसे शराब तस्करी एवं मवेशी तस्करी—से अकूत संपत्ति अर्जित की है।

आवेदनकर्ता ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रकीम आलम की आपराधिक पृष्ठभूमि की उच्च स्तरीय जांच कर उसकी अवैध संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाए। साथ ही, सोशल मीडिया के दुरुपयोग के जरिए साम्प्रदायिक माहौल बिगाड़ने की उसकी लगातार कोशिश को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाए।

वरिष्ठ अधिकारियों को भी भेजी प्रतिलिपि

इस आवेदन की प्रतिलिपि पुलिस महानिदेशक, बिहार तथा उप महानिरीक्षक, पूर्णिया को भी प्रेषित की गई है। मामले में थाना पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ किए जाने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!