अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईप्रमुख खबरेंबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : BSF ने सोना तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार – ₹2.4 करोड़ का सोना बरामद

किशनगंज,26नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के किशनगंज सेक्टर में तैनात 184 बटालियन BSF ने सोने की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। ज़ब्त किए गए सोने और अन्य सामान की कुल कीमत लगभग ₹2.4 करोड़ आंकी गई है।

घटना 24 नवंबर 2025 की है। खास सूचना के आधार पर BSF की टीम ने करीब दोपहर 12:10 बजे IBBF गेट पर एक भारतीय नागरिक रतन बिश्रा (23 वर्ष), निवासी इंदिरा कॉलोनी, गोलपोखर (उ. दिनाजपुर, पश्चिम बंगाल) को पकड़ा। वह अपने खेतों से पेड़ों की सूखी डालियों का बंडल लेकर लौट रहा था। BSF जवानों ने जब बंडल की जांच की, तो उसके अंदर बड़ी मात्रा में सोना छिपा हुआ मिला। मौके से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए।

पूछताछ में रतन बिश्रा ने अपने नेटवर्क के दूसरे साथी की जानकारी दी। इसके आधार पर BSF टीम ने कैलटेक्स चौक, किशनगंज से धनाजी नाम देव भुजे (34 वर्ष), निवासी सांगली (महाराष्ट्र) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों को आगे की जांच के लिए DRI, बहरामपुर (मुर्शिदाबाद) को सौंप दिया गया है।

BSF ने कहा कि यह कार्रवाई उनके सतर्कता, प्रोफेशनलिज़्म और एंटी-स्मगलिंग प्रयासों का स्पष्ट उदाहरण है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तस्करी और अवैध गतिविधियों के खिलाफ BSF की ज़ीरो टॉलरेंस नीति आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!