किशनगंज : लिंगानुपात सुधार की दिशा में महिला एवं बाल विकास निगम की बड़ी पहल
विश्व बाल दिवस पर विभिन्न प्रखंडों में नवजात एवं टीकाकृत कन्या शिशुओं के बीच बेबी किट का वितरण

किशनगंज,20नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास निगम, किशनगंज द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिले में लिंगानुपात को मजबूत बनाने को लेकर एक सराहनीय पहल की गई। विश्व बाल दिवस के अवसर पर 17 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक जिले के कोचाधामन, बहादुरगंज एवं टेढ़ागाछ प्रखंडों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें नवजात कन्या शिशु एवं संपूर्ण टीकाकृत कन्या शिशुओं के बीच बेबी किट एवं फलों की टोकरी का वितरण किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी, कोचाधामन ने कहा कि जहाँ नारियों का सम्मान होता है, वहाँ देवत्व का वास होता है। बेटी का जन्म केवल एक परिवार में नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए शुभ संदेश लेकर आता है। उन्होंने कहा कि बेटी संवेदनशीलता, संस्कार, प्रेम और उम्मीद की प्रतीक है तथा आज बेटियाँ शिक्षा, खेल, विज्ञान, राजनीति और सुरक्षा—हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं।
उन्होंने समाज में प्रचलित उस कुरीति पर चिंता जताई जिसमें बेटी के जन्म को बोझ माना जाता है। उन्होंने कहा कि इस सोच को बदलना जरूरी है और बेटियों को समान अवसर, सम्मान और सुरक्षित वातावरण देना प्रत्येक परिवार और समाज की जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में जिला हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन, किशनगंज के जिला मिशन समन्वयक मोहम्मद शाहबाज आलम, जेंडर स्पेशलिस्ट सुशील कुमार झा, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक श्रीमती रोशनी परवीन, तथा आईसीडीएस के सभी कर्मी उपस्थित रहे।
जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से बेटियों को सम्मान देने और उनके बेहतर भविष्य के लिए समाज को प्रेरित करने का संदेश दिया गया।


