झारखंडझारखण्डयोजनारणनीतिराज्य

विहिप ने बनाई आगामी कार्यक्रमों की योजना

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर गीता भवन स्थित जिला कार्यालय में जिला बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष अजीत पाठक  और संचालन जिला मंत्री अमित तिवारी ने किया।  बैठक में उपस्थित विश्व हिंदू परिषद, प्रांत सेवा टोली सदस्य सह जिला पालक,  पलामू, दामोदर मिश्र ने बताया कि पिछले 07 नवंबर को प्रांत टोली की बैठक हुई।  प्रांत बैठक में तय किया गया कि जिला बैठक की आयोजन 10 नवंबर तक और तत्पश्चात 11 नवंबर से 16 नवंबर के बीच सभी प्रखंडों में प्रखंड बैठक आयोजित की जाएगी।  आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए  बताया गया कि जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवंबर 2025 को ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित की जाए।   गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस पर आगामी 24,  25 नवंबर को  विहिप के द्वारा जिला और प्रखंडों में कार्यक्रम आयोजित की जाए।आगामी 01 दिसंबर से 07 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक वर्ष के तरह गीता जयंती पर होने वाला शौर्य दिवस को समारोह पूर्वक आयोजित की जाए और प्रत्येक प्रखंड और जिला मुख्यालय में शौर्य यात्रा निकाली जाए।
बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने बताया कि 09 नवंबर से 16 नवंबर तक नशा मुक्ति अभियान,   26 दिसंबर को बाल दिवस और  23 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक  धर्म रक्षा दिवस आयोजित करने की योजना है।  सभी लोग इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में लग जाएं।
विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री अमित तिवारी ने बताया कि प्रांत कार्य समिति की बैठक आगामी 26,  27 और 28 दिसंबर को धनबाद में होनी है।अपेक्षित दायित्वान कार्यकर्ताओं की बैठक में सहभागिता अनिवार्य है।  आगे उन्होंने बताया कि आगामी जनवरी में धर्म रक्षा निधि समर्पण अभियान चलाई जाएगी।  इस कार्य हेतु प्रत्येक प्रखंड से पांच पांच कार्यकर्ताओं की सूची जिला मंत्री को उपलब्ध कराई जाए।  अभी जहां-जहां समिति है,  वहां साप्ताहिक मिलन अथवा सत्संग आवश्यक रूप से करवाई जाए।  उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जिला एवं प्रखंड समिति को पूर्ण करना आवश्यक है।  समिति में निष्क्रिय कार्यकर्ताओं के जगह नए लोगों को दायित्व दी जाएगी और जिस प्रखंड के समिति निष्क्रिय है वहां प्रखंड समिति का पुनर्गठन शीघ्र की जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि जिला में चंगाई सभा के रूप में धर्म परिवर्तन बृहत पैमाने पर करवाई जा रही है।
बार-बार प्रशासन से इस तरह की सभाएं प्रतिबंधित करने के लिए अनुरोध के बाद भी कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। विहिप जबरन और लाभ लालच के द्वारा धर्मपरिवर्तन के खिलाफ है और हमारे कार्यकर्ता अब चंगाई सभा का विरोध में सड़क पर उतरेंगे।
आज के बैठक में विश्व हिंदू परिषद जिला पालक दामोदर मिश्र,  उपाध्यक्ष अजीत पाठक,   जिला मंत्री अमित तिवारी,  जिला संगठन मंत्री संतोष प्रसाद यादव,  जिला बजरंग दल संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता,  सह संयोजक हिमांशु पांडेय,  मातृ शक्ति से चंदा झा,  सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी,  समरसता प्रमुख पप्पू लाठ,  समरसता सह प्रमुख रवि तिवारी,  बलोपासना प्रमुख विकाश कुमार कश्यप, बजरंग दल नगर संयोजक दिलीप गिरी,  तरहसी प्रखंड अध्यक्ष प्रवीण पांडेय,  चैनपुर से प्रखंड अध्यक्ष देवराज शर्मा,  प्रखंड मंत्री घनश्याम गुप्ता,  संयोजक मुकेश जी,  नीलांबर पितांबर पुर प्रखंड मंत्री रौशन कुमार मेहता,  हरिहर गंज से अध्यक्ष राजेश कुमार,  मंत्री रिशु गुप्ता,  साप्ताहिक मिलन प्रमुख सौरभ पाठक, प्रखंड समरसता प्रमुख श्रवण चंद्रवंशी, सम्मानित सदस्य चंदन प्रजापति,  सतबरवा से सुनील विश्वकर्मा,  नवल जी,  नवाबाजार प्रखंड अध्यक्ष राजबली मेहरा, समरसता प्रमुख कुंदन पांडेय सहित अनेकों प्रखंड से काफी संख्या में सदस्यों की सहभागिता रही।
                

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!