
नवेंदु मिश्र
मेदिनीनगर – वाईजेके स्टूडेंट्स फेडरेशन ने नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम में विलंब को लेकर तालाबंदी की और विश्वविद्यालय प्रशासन के रवैए का कड़ा विरोध जताया । जिसके बाद विश्वविद्यालय के पदाधिकारी डीएसडब्ल्यू एसके पाण्डेय, और परीक्षा नियंत्रक अजीत कुमार विद्यार्थियों से मिले और बताया की परीक्षा परिणाम में अभी और विलंब होगा। आगे कहा कि बीच में त्योहारों में लंबी छुट्टी के कारण इसमें विलंब हो रही है, जिससे छात्रों को परेशानी हो रही है। हम अपनी तरफ से पूर्ण कोशिश करेंगे कि जल्द से जल्द परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी जाए। बताते चले कि स्नातकोत्तर छात्र 2022-24 का परीक्षा परिणाम अभी तक नहीं निकाला गया है, जिससे विद्यार्थियों में काफी रोष है। विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय पर लापरवाही का आरोप लगाया। वाईजेकेएसएफ के छात्र नेता श्रवण सिंह ने बताया कि सत्र 22 – 24 स्नातकोत्तर के परीक्षा परिणाम में काफी विलंब हो रही है, जिससे छात्र- छात्राएं काफी परेशान है, और बार बार विश्वविद्यालय के चक्कर काटने को मजबूर है। जिला अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय के लापरवाही के कारण विश्वविद्यालय के छात्र आगे की पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं, क्योंकि समय पर परीक्षा परिणाम नहीं निकाला जा रहा है। जिला सचिव मोहित साहू ने कहा कि विद्यार्थी मुख्यतः बी.एड में नामांकन को लेकर चिंतित हैं क्यों कि विश्वविद्यालय के रवैए के कारण वे विद्यार्थी B.Ed में नामांकन नहीं ले पा रहे हैं। जिला उपाध्यक्ष कृष्णा यादव ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने काम करने के तरीके में सुधार नहीं कर रही है, इसकी वजह से यहां के विद्यार्थियों को इसका बुरा परिणाम करना पड़ रहा है। छात्रों ने कहा कि उनके B.Ed की काउंसलिंग अपनी अंतिम चरण में है और वह विश्वविद्यालय के लापरवाही के कारण नामांकन लेने में वंचित हो रहे हैं। इस मौके पर नवीन, रंजीत, आयुष, ओमप्रकाश, अनिकेत समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे।



