District Adminstrationझारखण्डराज्य

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से की भेंट

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, पलामू की एक प्रतिनिधि मंडल लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार शुक्ला (से. नि.),  प्रभारी अधिकारी,  ई सी एच एस पॉलीक्लिनिक मेदिनीनगर के नेतृत्व मे माननीय उपायुक्त महोदया से मुलाकात कर जिला के सेवारत और पूर्व सैनिकों के समस्याओं के बारे में जानकारी दी।
माननीय उपायुक्त महोदया को बताया गया कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद,  पलामू के लिए एक कार्यालय उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध पूर्व में भी किया गया है।  इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार की जाए।  पलामू जिला के सेवारत और पूर्व सैनिकों के लिए सी एस डी कैंटीन और जिला सैनिक बोर्ड स्थापित कराने हेतु रक्षा मंत्री को संबोधित पत्र उपायुक्त महोदया को झारखंड सरकार के मार्फत रक्षा मंत्री को भेजे जाने हेतु दिया गया।  पूर्व सैनिक अंशदाई स्वास्थ्य योजना
(ई सी एच एस) का पॉलीक्लिनिक बनाने के लिए  जमीन  “भूमि अधिग्रहण” की करवाई की जानी थी, जो अभी तक किसी कारण से नहीं की जा सकी है। उपायुक्त महोदया को बताया गया कि पॉलीक्लिनिक अभी किराए के भवन में चल रहा है।  अतः भूमि अधिग्रहण कर पॉलीक्लिनिक के लिए जमीन शीघ्र उपलब्ध कराई जाए ताकि पॉलीक्लिनिक के लिए भवन निर्माण का कार्य शीघ्र करवाया जा सके।  पोलपोल में स्थित शहीद स्मारक में सतत साफ सफाई और रंग रोगन की आवश्यकता है।  अनुरोध किया गया कि शहीद स्मारक की साफ सफाई और रंग रोगन पर विशेष ध्यान रखा जाए।
कारगिल के शहीदों के लिए स्मारक पोलपोल में बनाई गई है,  जो शहर से बाहर लगभग 08 किलो मीटर दूर है।  किसी भी कार्यक्रम में उम्रदराज पूर्व सैनिकों को वहां पहुंचने में परेशानी होती है।  इस  बारे में अनुरोध किया गया कि नगर निगम के सीमा के अंदर शहीद स्मारक की निर्माण करवाई जाए।
उपायुक्त महोदया ने प्रतिनिधि मंडल के सभी बातों को ध्यान से सुनने के बाद इन पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वाशन दिया।
आज के प्रतिनिधि मंडल में ऑफिसर इंचार्ज, ई सी एच एस पॉलीक्लिनिकमेदिनीनगर लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज कुमार शुक्ला(से. नि.),   चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अर्पण कुमार,  अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पलामू के जिलाध्यक्ष दामोदर मिश्र,  महा सचिव सुनील कुमार सिंह,  कोषाध्यक्ष दयाशंकर शर्मा,  संगठन मंत्री हरिहर तिवारी,  समन्यव अधिकारी रमन श्रीवास्तव,  मीडिया प्रभारी विकाश तिवारी,  सचिव ओमप्रकाश दुबे,  सचिव समता प्रसाद शर्मा और सम्मानित सदस्य आनंद तिवारी इत्यादि की सहभागिता रही।

    

     

        
         

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!