किशनगंज : जीविका दीदियां रचनात्मक कार्यक्रमों से मतदाताओं को कर रहीं प्रेरित, घर-घर जाकर मतदाताओं को कर रहीं जागरूक

किशनगंज,05नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 11 नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर जिले में स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जोर-शोर से चल रहा है। इस अभियान में जिले की जीविका दीदियाँ अहम भूमिका निभा रही हैं।
जिले के सातों प्रखंडों में विभिन्न जीविका सामुदायिक संगठनों से जुड़ी दीदियां घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक कर रही हैं। अपने समूह, ग्राम संगठन और संकुल संघ स्तर पर वे विशेष मतदाता जागरूकता बैठकें आयोजित कर रही हैं। साथ ही प्रभातफेरी, जागरूकता रैली, मतदान शपथ, रंगोली, मेंहदी, कैंडल मार्च, मानव श्रृंखला और डोर-टू-डोर कैंपेन जैसे रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित कर रही हैं।
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज के निर्देश पर चल रहे इस अभियान का उद्देश्य उन पंचायतों में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, जहां पिछली बार मतदान कम हुआ था।
जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनुराधा चंद्रा ने बताया कि “किशनगंज जिले में दो लाख से अधिक जीविका दीदियाँ मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रिय रूप से भाग ले रही हैं। बीस हजार से अधिक स्वयं सहायता समूह, पंद्रह सौ ग्राम संगठन और बत्तीस संकुल संघ के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को साधने का प्रयास जारी है।”
“सबसे जरूरी काम — मतदान” का नारा लेकर जीविका दीदियाँ गांव-गांव और गली-मोहल्लों में लोगों को मतदान के प्रति प्रेरित कर रही हैं। उनके इन सामूहिक रचनात्मक प्रयासों से जिले में मतदाताओं में जागरूकता तेजी से बढ़ रही है।


