विधानसभा चुनाव को लेकर एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

किशनगंज,04नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सोमवार की शाम किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बज्र गृह एवं संतरी पोस्ट का निरीक्षण करते हुए वहां की सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों के संचालन तथा अन्य प्रबंधों की बारीकी से समीक्षा की।
एसपी ने उपस्थित पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सतर्क रहने, ड्यूटी में लापरवाही न बरतने तथा हर संदिग्ध गतिविधि पर नज़र रखने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
निरीक्षण के क्रम में एसपी ने लहरा चौक, रामपुर चेक पोस्ट, फरिंगगोला चेक पोस्ट तथा एमजीएम रोड स्थित चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बंगाल सीमा से सटे क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने, वाहनों की सघन जांच करने तथा शराब व नकदी तस्करी पर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया।
एसपी सागर कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण बनाने के लिए हर स्तर पर तैयारियां पूरी की जा रही हैं, और इसी उद्देश्य से लगातार क्षेत्रीय मुआयना किया जा रहा है।


