अपराधझारखण्डताजा खबरभ्रष्टाचाररणनीतिराजनीतिराज्य

युवा विकास मंच ने पलामू समाहरणालय के सामने आरोपी भ्रष्ट अंचल अधिकारी के विरुद्ध किया विरोध प्रदर्शन

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – युवा विकास मंच के तत्वाधान में आयोजित मेदिनीनगर समाहरणालय गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया । विरोध मार्च में भाजपा जिला महामंत्री ज्योति पांडे ने कहा कि सदर अंचल के भ्रष्टाचार की पोल जनता के सामने खुल चुकी है और अपने पोल खुलने के डर से सीओ आम जनता को एससी एसटी केस में फसाने के अनैतिक प्रयास कर रहे हैं। पूर्व से भी ये सीओ ऐसा करते आये है जमीन संबंधी और राजस्व से संबंधित कई मामलों में अलग-अलग क्षेत्र की जनता ने इनके खिलाफ कई शिकायत कि है और पीड़ित व्यक्ति का जब काम नहीं होता है तो उसके विरोध करने पर उसे कैसे फसाना यह इसकी पुरानी आदत है। एन एच जैसे राष्ट्रीय योजनाओं में भी करोड़ों रुपए की घूसखोरी करके गलत तरीके से एल पी सी निर्गत करना, कागज में धोखाधड़ी करना,मुआवजा में हेरा फेरी करना ,मनचाहे लोगों को लाभ दिलवाना ऐसे ऐसे कृत्य कार्य सीओ कर रहे है । सीओ अमरजीत बलहोत्रा के खिलाफ शिकायत पीएमओ में एंटी करप्शन ब्यूरो में और ईडी सहित अन्य भ्रष्टाचार की जांच एजेंसियों के समक्ष शिकायत की गई है। साथ ही अपने ससुर के माध्यम से घुस की रकम लेने का काम करते हैं।
हम उपायुक्त के द्वारा गठित जांच कमेटी का स्वागत करते हैं और इसकी सराहना करते हैं ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!