राजनीति
इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव का बयान

मुकेश यादव/मोदी जी,देख लीजिए बिहार के युवा सड़कों पर निकल पड़े है। यह दृश्य अभी शाम में वैशाली जिले का है।
बिहारी युवाओं को आपकी बीते 20 सालों की घिसी-पिट्टी और बासी बातें नहीं सुननी! मेरे बिहार के युवाओं को आगामी 20 वर्षों का हमारा विज़न सुनना है क्योंकि हमने मिलकर नया बिहार बनाना है।
आपका NDA 20 साल से बिहार और आप 11 साल से दिल्ली में कुर्सी छेंक कर बैठे है। बिहार को आपने क्या दिया और गुजरात को क्या दिया, इसका हिसाब-किताब दीजिए? आपका क्या है आप बिहार को ठग कर गुजरात बस जाएंगे, हमें तो यहीं बिहार में जीना-मरना है।



