प्रमुख खबरें

प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में बिहार विधान परिषद् के पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचक सूची की तैयारी के संबंध में बैठक का आयोजन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद: निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र-सह-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में आज वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से पटना, नालंदा एवं नवादा के जिला पदाधिकारियों तथा अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन हुआ। प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी जिला पदाधिकारियों को अपने-अपने जिला में विधान परिषद् के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचक सूची नए सिरे से तैयार करने के कार्य के पर्यवेक्षण हेतु *एक वरीय पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के तौर पर प्रतिनियुक्त करने* का निदेश दिया।

विदित हो कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी, पटना, नालन्दा एवं नवादा इसके सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं। इन तीनों जिलों के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं अन्य अधिकारी भी इसके सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी हैं।

तीनों जिलों के जिला पदाधिकारियों ने आयुक्त के संज्ञान में लाया कि उनके द्वारा मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेश दिया कि आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 06 नवम्बर, 2025 से पूर्व मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ एक और बैठक आयोजित करें। उन्होंने यह भी निदेश दिया कि निर्वाचकों की सुविधा हेतु अपने-अपने जिला अंतर्गत जिला स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर वोटर फैसिलेटेशन सेंटर को क्रियाशील रखें। इन केंद्रों पर निर्वाचकों को आवेदन प्रपत्र-18 एवं प्रपत्र-19 के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दिए जाने के साथ-साथ इसकी प्रतियाँ भी रखी जाए। उक्त केन्द्र पर सुयोग्य एवं जानकार कर्मी की प्रतिनियुक्ति रखें।

बैठक में उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, पटना प्रमंडल, पटना द्वारा बिहार विधान परिषद् के पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नए सिरे से निर्वाचक नामावली की तैयारी के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निदेशों, समय-सीमा एवं प्रावधानों के बारे में सभी अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गई। निर्वाचक सूची से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं यथा अर्हता/पात्रता, विहित प्रपत्र, आवश्यक प्रमाण-पत्र, दस्तावेज इत्यादि के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में 21 नवंबर को मान्यता-प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ प्रमंडल स्तर पर एक बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें उन्हें सभी तथ्यों की जानकारी दी गई थी।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेश के अनुसार अर्हता तिथि 01.11.2025 के आधार पर विधान परिषद् के शिक्षक एवं स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए निर्वाचक सूची नए सिरे से तैयार की जानी है। आयोग द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार निर्वाचक सूची की तैयारी से संबंधित नोटिस का प्रकाशन दिनांक 30 सितम्बर, 2025 को समाचार पत्रों के माध्यम से की गई है। निर्वाचक सूची की तैयारी के क्रम में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) कार्यालय, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (एईआरओ) कार्यालय एवं सभी डेजिग्नेटेड (चिन्हित) स्थलों पर आवेदन प्रपत्र-18 एवं प्रपत्र-19 ऑफलाईन एवं ऑनलाईन आवेदन प्राप्त करने हेतु पटना स्नातक एवं पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/नाम-निर्दिष्ट अधिकारियों का विवरण निर्गत नोटिस में प्रकाशित किया गया है। 15 अक्टूबर, 2025 को नोटिस का प्रथम पुनः प्रकाशन कराया गया। दिनांक 25 अक्टूबर, 2025 को निर्वाचक नामावली की तैयारी संबंधी नोटिस का द्वितीय पुनः प्रकाशन किया जाएगा। 06 नवम्बर, 2025 तक आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। *उन्होंने कहा कि आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। थोक आवेदन पत्र प्राप्त किया जाना अनुमान्य नहीं है, यद्यपि शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख अपने सभी योग्य कर्मियों के आवेदन-पत्र एक साथ भेज सकते* हैं। 25 नवम्बर को निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन किया जाएगा। 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर, 2025 तक दावा एवं आपत्ति दर्ज की जा सकती है। प्राप्त दावों एवं आपत्तियों का निष्पादन 25 दिसम्बर, 2025 तक किया जाएगा। निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 30 दिसम्बर, 2025 को किया जाएगा।

प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि *पारदर्शिता एवं सहभागिता सुनिश्चित करते हुए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार निर्वाचक सूची तैयार करने से संबंधित सभी कार्रवाई* की जा रही है। सभी पदाधिकारी इसके प्रति *सजग एवं तत्पर* रहेंगे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!