
किशनगंज,23अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आरपीएफ और रेल थाना की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की शाम किशनगंज रेलवे स्टेशन के पार्किंग स्थल संख्या 1ए के पास से एक व्यक्ति को मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए व्यक्ति के पास से लगभग 200.95 ग्राम संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद हुई। कार्रवाई किशनगंज अंचल के सीओ राहुल कुमार की मौजूदगी में की गई।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति स्टेशन परिसर में मादक पदार्थ की खेप लेकर आने वाला है। इस पर आरपीएफ और रेल थाना की टीम सतर्क हो गई और निगरानी शुरू की। इसी दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति पार्किंग के पास घूमता दिखाई दिया। पूछताछ और जांच में उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुई।
मादक पदार्थ को जब्त कर आरोपी को रेल थाना लाया गया, जहां एनडीपीएस अधिनियम के तहत कांड संख्या 50/2025 दर्ज की गई है।
आरपीएफ इंचार्ज एच.के. शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।