दीपावली, काली पूजा व छठ को लेकर किशनगंज सदर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित

किशनगंज,17अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी दीपावली, काली पूजा और छठ पर्व को लेकर शुक्रवार को सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम अनिकेत कुमार ने की। इस अवसर पर सीओ राहुल कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर राजा, सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन, ट्रैफिक थानाध्यक्ष धन प्रसाद सहित कई गणमान्य नागरिक व समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
बैठक में पर्वों को आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाने का संदेश दिया गया। एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि किशनगंज में सभी पर्व हमेशा सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न होते आए हैं और इस बार भी सभी लोग शांति, नियम और सुरक्षा का पालन करते हुए पर्व मनाएं। उन्होंने दीपावली के दौरान आतिशबाजी में सावधानी बरतने और किसी भी तरह की अनहोनी से बचाव की अपील की।
काली पूजा के दौरान भीड़ वाले मंदिरों में सुरक्षा की दृष्टि से मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। वहीं छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई।
बैठक में शहर में जाम की समस्या से राहत, रमजान नदी की सफाई, और छठ घाटों के विषयों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। सीओ राहुल कुमार ने कहा कि सभी पर्व आपसी सद्भाव और सहयोग के साथ मनाए जाएं, यही किशनगंज की पहचान है।



