ताजा खबर

श्री पी. के. सिन्हा बने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) बिहार स्टेट काउंसिल के चेयरमैन

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पटना, : इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) को यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि श्री पी. के. सिन्हा को ICC बिहार स्टेट काउंसिल के चेयरमैन के रूप में नामित किया गया है।

श्री सिन्हा एक प्रतिष्ठित उद्योगपति हैं, जिन्होंने बिहार में औद्योगिक विकास और उद्यमिता को प्रोत्साहित करने में वर्षों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बिहार सरकार के विभिन्न स्तरों पर उनकी सक्रिय भागीदारी और सहयोग ने राज्य को एक प्रगतिशील और उद्योग-अनुकूल प्रदेश के रूप में स्थापित करने में अहम योगदान दिया है।
श्री सिन्हा के दूरदर्शी नेतृत्व में, ICC बिहार स्टेट काउंसिल का उद्देश्य उद्योग और सरकार के बीच साझेदारी को और सशक्त बनाना, नीतिगत संवाद को बढ़ावा देना, तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME), नवीकरणीय ऊर्जा, अवसंरचना, कृषि, शिक्षा एवं कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश को प्रोत्साहित करना है।
अपने नामांकन पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए श्री सिन्हा ने कहा, “मैं इस जिम्मेदारी को स्वीकार कर अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। बिहार एक उल्लेखनीय परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और ICC राज्य के औद्योगिक विकास, उद्यमियों को सशक्त बनाने तथा युवाओं के लिए नए अवसर सृजित करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा।”
इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स भारत के सबसे गतिशील और दूरदर्शी उद्योग संगठनों में से एक है, जिसके 18 राष्ट्रीय कार्यालय और 25 अंतरराष्ट्रीय कार्यालय हैं। यह संगठन देश के सतत विकास, नवाचार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!