घाटशिला उपचुनाव में भाजपा ने बाबूलाल सोरेन को बनाया उम्मीदवार

रिर्पोट: भारती मिश्रा/Ranchi 15 अक्टूबर :झारखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। घाटशिला विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। घाटशिला विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है इसलिए पार्टी ने बाबूलाल सोरेन को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। बाबूलाल सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के बेटे है।
बाबूलाल इससे पहले भी इसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन जीत हासिल नही कर सके थे। पार्टी की स्थानीय इकाई ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
बाबूलाल सोरेन झारखंड के पूर्वी सिंहभूम ज़िले से ताल्लुक रखते हैं और संथाल समाज के एक सम्मानित चेहरा माने जाते हैं। वे सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहे हैं और आदिवासी समुदाय के बीच मजबूत पकड़ रखते हैं। भाजपा ने उनके अनुभव और जनाधार को देखते हुए उन्हें टिकट दिया है।
पिछले विधानसभा चुनाव 2024 में बाबूलाल सोरेन ने घाटशिला से किस्मत आजमाई थी, लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के रामदास सोरेन ने उन्हें मात दी थी। 2019 में रामदास सोरेन को 98,356 वोट मिले थे, जबकि बाबूलाल को 75,910 वोट ही हासिल हुए।
चुनाव आयोग के अनुसार, घाटशिला सीट पर उपचुनाव 11 नवंबर 2025 को होगा और मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी की गई है। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर तय की गई है। चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव के लिए 300 मतदान केंद्र और 218 मतदान स्थल निर्धारित किए हैं।