पूर्णिया में पुलिस की बड़ी सफलता: वाहन जांच में 28.5 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

पूर्णिया,15अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को पूर्णिया पुलिस को मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता मिली। पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के निर्देश पर बायसी थाना पुलिस एवं मद्यनिषेध विभाग की संयुक्त टीम ने सघन वाहन जांच के दौरान एक चार चक्का वाहन से 28.512 किलोग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार की गई है —
- विजय कुमार साह, उम्र 38 वर्ष, पिता विश्वकर्मा साह, साकिन- लालगंज, वार्ड नं. 20, थाना-लालपुर, जिला-रांची (झारखंड)
- दीपक कुमार, उम्र 32 वर्ष, पिता वकील प्रसाद, साकिन एवं थाना- मढ़ोरा, जिला- सारण
बरामद गांजा का वजन कुल 28.512 किलोग्राम बताया गया है। पुलिस ने वाहन को भी जब्त कर लिया है।
एसपी स्वीटी सेहरावत ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई जारी है। इस संबंध में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे नशा एवं अवैध तस्करी से जुड़ी किसी भी जानकारी पुलिस को तुरंत उपलब्ध कराएं, ताकि अपराध पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।