ताजा खबर

*पटना तारामंडल का शैक्षणिक परिभ्रमण पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के छात्रों के द्वारा किया गया*

सुमित रंजन पाण्डेय/पटना /जहानाबाद-पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के छात्र एवं छात्राओं ने पटना तारामंडल का शैक्षणिक भ्रमण किया । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जहानाबाद के प्राचार्य रविंद्र राम के द्वारा बस को हरी झंडी दिखाकर शैक्षणिक भ्रमण के लिए प्रस्थान कराया गया। शैक्षणिक भ्रमण में 100 छात्रों ने भाग लिया और विद्यालय के 10 शिक्षक भी भ्रमण में शामिल हुए। प्राचार्य रविंद्र राम ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। इस शैक्षणिक भ्रमण के पहले चरण की शुरुआत मंगलवार को हुई है और आगे भी छात्र इस शैक्षणिक भ्रमण का लाभ उठा पाएंगे ।‌

उन्होंने बताया की पटना तारामंडल पहुंचने के बाद छात्रों ने खगोलीय घटनाओं के बारे में गहनता से अवलोकन किया, उन्हें 3D फिल्म के माध्यम से ब्रह्मांड की उत्पत्ति एवं सौरमंडल के स्वरूप को विस्तृत रूप में देखा, साथ ही छात्रों ने अंतरिक्ष और खगोल विज्ञान से संबंधित प्रदर्शनियां भी देखी । पूरे शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान छात्र काफी उत्साहित दिखे। तारामंडल को देखने के बाद छात्रों ने खगोलीय विज्ञान में गहरी रुचि दिखाते हुए भविष्य में खगोलीय वैज्ञानिक बनने का संकल्प भी लिया। इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए विद्यालय के प्राचार्य रविंद्र राम ने इसके कई लाभ बताएं। इसे बच्चों का मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण बताया। भ्रमण के दौरान वरिष्ठ शिक्षिका डॉक्टर प्रज्ञा कुमारी,संस्कृत शिक्षक विजय बिहारी मिश्रा, सुवी सक्सेना, अखिलेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार ,अमित कुमार , वेद प्रकाश आर्य,उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!