किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

ठाकुरगंज सीट पर जदयू को नई मजबूती, गोपाल अग्रवाल ने भरा नामांकन

किशनगंज,14अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले किशनगंज जिले की ठाकुरगंज विधानसभा सीट (संख्या–53) पर जनता दल (यूनाइटेड) को बड़ी मजबूती मिली है। पूर्व विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को जदयू प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उनकी उम्मीदवारी से सीमांचल क्षेत्र में पार्टी की पकड़ मजबूत होने की उम्मीद जताई जा रही है।

गोपाल अग्रवाल ने 2020 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 56,022 वोट हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस बार वे जदयू के टिकट पर मैदान में उतर रहे हैं, जिससे एनडीए गठबंधन को लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।

52 वर्षीय अग्रवाल ने 12वीं तक शिक्षा प्राप्त की है और ग्रेजुएशन के पार्ट-1 व पार्ट-2 पूरे किए हैं। वे अग्रवाल-मारवाड़ी समुदाय से आते हैं। राजनीति में उनकी शुरुआत बचपन से ही हो गई थी। उनके पिता ताराचंद धनुका, जिन्हें लोग ‘सूरजापुरी गांधी’ के नाम से जानते थे, सीमांचल की राजनीति में सक्रिय रहे हैं। अग्रवाल 2000 से 2005 तक जिला परिषद सदस्य रहे और 2005 से 2010 तक समाजवादी पार्टी (सपा) से विधायक भी चुने गए। इसके बाद उन्होंने 2010 से 2025 तक समाजसेवा में सक्रिय भूमिका निभाई।

नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में गोपाल अग्रवाल ने कहा — “ठाकुरगंज मेरी कर्मभूमि है। पिछले 15 वर्षों से मैंने जनसेवा को ही अपना धर्म माना है। 2020 में निर्दलीय चुनाव लड़कर जनता का अपार समर्थन मिला। अब जदयू परिवार में लौटकर मैं विकास, रोजगार और सामाजिक न्याय के एजेंडे को मजबूत करूंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है।”

उन्होंने लोकसभा चुनाव में जदयू की बढ़त का हवाला देते हुए कहा कि इस बार ठाकुरगंज में एनडीए की जीत तय है

गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के सउद आलम ने 79,909 वोट पाकर जीत हासिल की थी, जबकि गोपाल अग्रवाल 23,887 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे। ठाकुरगंज सीट पर मुस्लिम मतदाता प्रमुख भूमिका निभाते हैं, हालांकि हाल के लोकसभा चुनावों में जदयू को 2,026 वोटों की बढ़त मिली थी।

एनडीए के सूत्रों के अनुसार, गोपाल अग्रवाल की लोकप्रियता और जनसंपर्क नेटवर्क इस बार चुनावी समीकरण को बदल सकता है
नामांकन के दौरान सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे, जिससे क्षेत्र में चुनावी माहौल और गरम हो उठा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!