किशनगंज : नामांकन के दूसरे दिन भी रही सुरक्षा कड़ी
किशनगंज,14अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन भी जिला प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए। नामांकन स्थल के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहा। कुल आठ बैरिकेटिंग पॉइंट बनाए गए थे, जहां मजिस्ट्रेट के साथ प्रतिनियुक्त पुलिसकर्मी मुस्तैदी से ड्यूटी पर तैनात रहे।
इस दौरान जदयू प्रत्याशी गोपाल अग्रवाल द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने को लेकर सुरक्षा और भी बढ़ा दी गई थी। प्रत्याशी के समर्थन में पहुंचे लोगों को बैरिकेटिंग के बाहर ही रोक दिया गया, ताकि परिसर में भीड़ न जुटे।
एसडीएम कार्यालय में किशनगंज और बहादुरगंज विधानसभा के लिए नामांकन की व्यवस्था की गई थी, जबकि कोचाधामन विधानसभा के लिए नामांकन समाहरणालय परिसर में हुआ। तीनों स्थानों पर पुलिस और प्रशासन सतर्क नजर आया।
नामांकन स्थल के 500 मीटर के दायरे में चारपहिया वाहन और बाइक के प्रवेश पर रोक लगाई गई थी। अधिकारी लगातार निगरानी करते रहे ताकि नामांकन प्रक्रिया शांति और पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके।