बिहार विधानसभा चुनाव 2025 : C-VIGIL ऐप के उपयोग हेतु प्रशिक्षण आयोजित

किशनगंज,12अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दृष्टिगत C-VIGIL ऐप के प्रभावी उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन आज किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर, शिक्षक एवं लिपिक प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए।
प्रशिक्षण का संचालन जिला आईटी प्रबंधक एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि C-VIGIL ऐप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित एक महत्वपूर्ण मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसके माध्यम से नागरिक आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की घटनाओं की त्वरित रिपोर्टिंग कर सकते हैं।
प्रशिक्षण में बताया गया कि ऐप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। शिकायत दर्ज होने के 5 मिनट के भीतर जिला नियंत्रण कक्ष (DCC) द्वारा मामला संबंधित FST/SST टीम को आवंटित किया जाता है। इसके उपरांत टीम अधिकतम 15 मिनट में स्थल पर पहुंचकर 30 मिनट के भीतर निरीक्षण कार्य पूर्ण करती है तथा रिपोर्ट रिटर्निंग ऑफिसर (R.O.) को प्रेषित करती है।
R.O. द्वारा प्राप्त प्रकरण का निस्तारण अधिकतम 50 मिनट के भीतर किया जाना अपेक्षित है। इस प्रकार, C-VIGIL ऐप के माध्यम से कुल 100 मिनट के भीतर शिकायत का निपटारा सुनिश्चित किया जाता है।
प्रशिक्षण का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, जवाबदेह और त्वरित कार्रवाई-उन्मुख बनाना है, ताकि आम नागरिक भी लोकतांत्रिक व्यवस्था के संरक्षण में अपनी सक्रिय भूमिका निभा सकें।