किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य
किशनगंज: ट्रेन में प्रसव पीड़ा, आरपीएफ ने महिला को कराया अस्पताल में भर्ती

किशनगंज,11अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, एक्सप्रेस में यात्रा के दौरान शुक्रवार को एक महिला यात्री अंजलि कुमारी (बेगूसराय) की तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह प्रसव पीड़ा से कराहने लगीं। ट्रेन के चिकित्सक ने तत्काल उनकी जांच की और किशनगंज आरपीएफ को सूचित किया।
आरपीएफ की त्वरित पहल पर महिला को किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतारकर सदर अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों की देखरेख में महिला ने सुरक्षित रूप से एक बच्चे को जन्म दिया। दोनों, महिला और नवजात शिशु, स्वस्थ हैं।
अंजलि कुमारी अपने परिवार के साथ गुवाहाटी से बेगूसराय घर जा रही थीं और स्लीपर बोगी में यात्रा कर रही थीं। आरपीएफ की तत्परता और सहयोग के कारण प्रसव सुरक्षित तरीके से संपन्न हुआ।