किशनगंज : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के सफल संचालन हेतु R.O. एवं A.R.O. का ऑनलाइन असेसमेंट संपन्न
जिलाधिकारी विशाल राज की देखरेख में हुआ आयोजन

किशनगंज,10अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुचारू संचालन के उद्देश्य से शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग (ECI) द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर (R.O.) एवं असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर (A.R.O.) का ऑनलाइन असेसमेंट आयोजित किया गया। यह असेसमेंट अपराह्न 3:00 बजे से 4:00 बजे तक समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में संपन्न हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम की देखरेख जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विशाल राज द्वारा की गई। ऑनलाइन असेसमेंट के माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण विषय — जैसे नामांकन (नाम निर्देशन), पोस्टल बैलेट, पोलिंग पार्टी गठन, अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण, ईवीएम प्रबंधन, कार्मिक प्रबंधन तथा अन्य निर्वाचन संबंधी बिंदुओं पर प्रश्न पूछे गए। सभी अधिकारियों ने गूगल लिंक के माध्यम से अपने उत्तर ऑनलाइन पोर्टल पर प्रस्तुत किए।इस मौके पर पर्यवेक्षक के रूप में उप निर्वाचन पदाधिकारी परवीन जहां एवं अवर निबंधन निर्वाचन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने बताया कि इस असेसमेंट का उद्देश्य निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों की दक्षता को और सुदृढ़ करना तथा चुनाव कार्य को अधिक पारदर्शी व प्रभावी बनाना है।