किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में सख्त सुरक्षा इंतजाम, डीआईजी ने लिया चुनावी तैयारियों का जायजा

नेपाल सीमा से सटा जिला अलर्ट पर, 40 कंपनियां होंगी तैनात

किशनगंज,10अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए किशनगंज जिले में पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं। नेपाल सीमा से सटे इस संवेदनशील जिले को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार फ्लैग मार्च निकाले जा रहे हैं, ताकि मतदान प्रक्रिया निर्बाध रूप से पूरी हो सके।शुक्रवार को पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने किशनगंज पहुंचकर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया। एसपी कार्यालय पहुंचने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने एसपी सागर कुमार के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती, सीमा क्षेत्रों में गश्त और संभावित खतरों से निपटने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।

डीआईजी मंडल ने बताया कि जिले में अब तक आठ कंपनियां तैनात की जा चुकी हैं और कुल 40 कंपनियां तैनात की जाएंगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा तैयारियों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

नेपाल सीमा से सटे बहादुरगंज, कोचाधामन, ठाकुरगंज और किशनगंज विधानसभा क्षेत्र को विशेष रूप से संवेदनशील माना गया है। इन इलाकों में नदी-नालों के रास्ते भी गश्त की जा रही है। पुलिस प्रशासन ने सीमा पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी अवांछित गतिविधि को रोका जा सके।प्रशासन का मुख्य लक्ष्य है कि जिले के मतदाता बिना किसी भय के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। सुरक्षा बलों की सक्रियता और लगातार फ्लैग मार्च से आम जनता में विश्वास बढ़ा है। किशनगंज प्रशासन शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!