अररिया जिले की सभी छह विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को होगा मतदान
निर्वाचन आयोग ने किया तारीखों का ऐलान, जिले में लागू हुई आचार संहिता

अररिया,06अक्टूबर(के.स.)। अब्दुल कैय्यूम, भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तिथियों की घोषणा कर दी है। राज्य में दो चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। इसी क्रम में अररिया जिले की सभी छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान दूसरे चरण में, 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) को कराया जाएगा। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।
समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
चुनाव घोषणा के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित परमान सभागार में सभी कोषांगों के वरीय, नोडल एवं सहायक नोडल पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में निर्वाचन तैयारियों की समग्र समीक्षा की गई और सभी कोषांगों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार समयबद्ध और समन्वित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहाकि “सभी कोषांग आपसी समन्वय और उत्तरदायित्व के साथ कार्य करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।”
निर्देशित प्रमुख बिंदु
बैठक में विशेष रूप से निम्नलिखित पहलुओं पर ज़ोर दिया गया:
- प्रशिक्षण कार्यक्रमों का समय पर आयोजन
- चुनाव सामग्री का समुचित प्रबंधन
- वाहनों की उपलब्धता सुनिश्चित करना
- सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की ठोस व्यवस्था
- आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अनुपालन
सभी कोषांगों की बारी-बारी से समीक्षा
बैठक में निम्नलिखित कोषांगों की विस्तृत समीक्षा की गई:
- आदर्श आचार संहिता कोषांग
- कार्मिक, वाहन, सामग्री एवं विधि व्यवस्था कोषांग
- बैलेट पेपर, पोस्टल बैलेट एवं ETPBMS
- मीडिया एवं सोशल मीडिया (MCMC)
- निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग
- आई.टी., वेबकास्टिंग, साइबर सिक्योरिटी
- स्वीप (SVEEP) कार्यक्रम
- सीपीएमएफ, प्रशिक्षण, जिला नियंत्रण, शिकायत निवारण
- कम्युनिकेशन प्लान, बजगृह, मतगणना व ईवीएम संग्रहण
- नाम निर्देशन कोषांग आदि
पुलिस अधीक्षक सहित वरीय पदाधिकारी रहे उपस्थित
इस बैठक में पुलिस अधीक्षक अररिया अंजनी कुमार, अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, उप विकास आयुक्त रोजी कुमारी, आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता, तथा सभी कोषांगों के नोडल और सहायक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चुनावी कार्यों को गंभीरता, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न किया जाएगा, और मतदाता को बेहतर सुविधा तथा सुरक्षा देना प्राथमिकता रहेगी।