नाज़ कंपलेक्स मार्केटिंग सह आवासीय का विधिवत उद्घाटन

भारती मिश्रा/रांची: बड़गाई के भागलपुर बस्ती की जनता के लिए एजाज अंसारी की तरफ से एक बड़ी सौगात अब उन्हें रोजमर्रा की जरूरत की समान के लिए यहां वहां नहीं भटकना पड़ेगा एक ही जगह पर उन्हें सभी तरह की सुविधा मिलेगी। भागलपुर बस्ती, बड़गाईं, निकट सुयोग हॉस्पिटल रांची में के पास नाज़ कॉम्प्लेक्स का शुभारंभ। इस कॉम्प्लेक्स विधिवत उद्घाटन पूर्व थाना प्रभारी सह बिशनपुर के पूर्व उम्मीदवार जगन्नाथ उरांव, डीएसपी बुधराम उरांव और मेटास स्कूल के प्रिंसिपल नायड्डू सर ने रिबन काटकर किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि जगन्नाथ उरांव ने कहा की नाज़ कंपलेक्स बड़गाई क्षेत्र के लिए एक पहचान होगा.उन्होंने कहा कि जल्द ही यह इलाका रिंग रोड से जुड़ जाएगा राजधानी रांची के मेंन रोड में जो सुविधा उपलब्ध है वह सारी सुविधाएं यहां उपलब्ध है.उन्होंने कॉम्प्लेक्स के मालिक एजाज अंसारी को मुबारकबाद दी। नाज़ कॉमलेक्स मे ग्राउंड और फर्स्ट फ्लोर मे 13 दुकात और सेकंड, थर्ड फ्लोर मे 4 आवासीय फ्लैट है, जिसका क्षेत्रफल 2000 स्क्वायर फीट है और 3 बीएचके है जो किराया के लिए उपलब्ध है. नाज़ काम्प्लेक्स में 30 फीट चौड़ा रोड है. लिफ्ट की सुविधा के साथ-साथ सीसीटीवी और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था भी उपलब्ध है नाज़ काम्प्लेक्स में यूपीवीसी और गेट ग्रिल की फैक्ट्री भी है. इस मौक़े पर एजाज अंसारी, नियाज अंसारी,अंजार अंसारी,फैयाज अंसारी, इम्तियाज अंसारी और इफ्तिखार अंसारी समेत विशिष्ट लोग मौजूद थे.



