मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 21 लाख महिलाओं को मिला स्वरोजगार का सहारा

किशनगंज,06अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत सोमवार को सम्राट अशोक भवन, खगड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में जिले की हजारों महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से तृतीय चरण में 21 लाख लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में कुल ₹2,100 करोड़ की राशि का डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से अंतरण किया।किशनगंज जिले की महिलाएं भी इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम से वीडियो माध्यम से जुड़ीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी विशाल राज ने महिलाओं को योजना से प्राप्त ₹10,000 की राशि का उपयोग स्वरोजगार शुरू करने में करने की सलाह दी। उन्होंने महिलाओं को आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में कदम बढ़ाने और अपने उद्यम से परिवार को मजबूती देने का संदेश दिया।
स्वरोजगार के लिए मिल रही प्रेरणा
लाभार्थी महिलाएं इस पूंजी का उपयोग किराना, मनिहारी, सब्जी, सिलाई, चाय-नाश्ता, पशुपालन जैसे सूक्ष्म उद्यमों में निवेश कर रही हैं। सदर प्रखंड के बेलवा पंचायत की सुंदरी खातून ने योजना की मदद से जूता-चप्पल की दुकान शुरू की है। इससे पहले उनका रेडीमेड कपड़े की दुकान भी थी। उन्होंने बताया कि योजना से मिली राशि ने उन्हें नया व्यवसाय शुरू करने की हिम्मत दी।
किशनगंज में आवेदन की स्थिति:
- 205,000 से अधिक आवेदन फॉर्म जमा
- 195,000 आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि पूर्ण
जीविका की डीपीएम अनुराधा चंद्रा ने बताया कि जिले भर की महिलाएं इस योजना से उत्साहित होकर स्वरोजगार की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं।
जिले भर में कार्यक्रम का आयोजन
यह कार्यक्रम सभी सात प्रखंड मुख्यालयों, 32 संकुल संघों, और 1,484 ग्राम संगठनों में आयोजित किया गया। जहां जीविका दीदियों एवं अन्य महिलाओं ने प्रोजेक्टर, टीवी व टैब के माध्यम से कार्यक्रम में भाग लिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिससे परिवारों में खुशहाली और समाज में सम्मान का वातावरण निर्मित हो रहा है।