District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रमजान नदी परियोजना व भवन निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास

किशनगंज,06अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला समाहरणालय स्थित एन.आई.सी. कक्ष में सोमवार को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद ने की।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार द्वारा रमजान नदी के डिसिल्टेशन, चैनलाइजेशन एवं सौंदर्यीकरण कार्य समेत भवन निर्माण विभाग की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 21 जनवरी 2025 को मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान की गई घोषणाओं के आलोक में यह शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न हुआ।

रमजान नदी परियोजना:

यह कार्य जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना द्वारा स्वीकृत है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति राशि ₹987.01 लाख निर्धारित की गई है।

परियोजना ढ़ेकसरा पुल से मझिया पुल तक कुल 9.45 कि.मी. की लंबाई में क्रियान्वित होगी। कार्य को 31 जनवरी 2026 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है।

भवन निर्माण विभाग की दो योजनाएं:

  • प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन, किशनगंज, प्रशासनिक स्वीकृति राशि: ₹30.74 करोड़
  • प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन, पोठिया, प्रशासनिक स्वीकृति राशि: ₹16.62 करोड़

इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से जिले के प्रशासनिक ढांचे को मजबूती मिलेगी और जनसेवा से जुड़ी गतिविधियों में गुणवत्ता एवं गति का व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।

कार्यक्रम में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधि तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!