ठाकुरगंज : नौशाद आलम बने उर्दू परामर्शदात्री समिति के अध्यक्ष

किशनगंज,06अक्टूबर(के.स.)। धर्मेंद्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र में पूर्व मंत्री नौशाद आलम को उर्दू परामर्शदात्री समिति का अध्यक्ष बनाए जाने की खबर से खुशी की लहर दौड़ गई है। इस निर्णय के बाद क्षेत्र के लोगों, खासकर उर्दू भाषी समुदाय में हर्ष और उत्साह का माहौल है।जदयू नेता हबीबुर रहमान ने कहा कि नौशाद आलम हमेशा से शिक्षा, भाषा और समाज के विकास के लिए सक्रिय रहे हैं। उनके अध्यक्ष बनने से उर्दू भाषा को नई दिशा और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
नौशाद आलम की राजनीतिक यात्रा
नौशाद आलम एक अनुभवी और लोकप्रिय राजनेता हैं। उन्होंने ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक के रूप में जनता की सेवा की है और बिहार सरकार में मंत्री के रूप में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। वर्षों से सक्रिय राजनीति में रहकर उन्होंने समाज के सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम किया है। उनकी इस नई नियुक्ति को उनके अनुभव, समर्पण और सामाजिक योगदान की सराहना के रूप में देखा जा रहा है।
ठाकुरगंज समेत पूरे सीमांचल में लोगों ने नौशाद आलम को शुभकामनाएं दी हैं और आशा जताई है कि उनके नेतृत्व में उर्दू भाषा और संस्कृति को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।