किशनगंज : बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 को लेकर जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक

किशनगंज,27सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के सफल, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण संचालन को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलान्तर्गत गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में डीएम द्वारा निर्वाचन कार्यों की तैयारी की समीक्षा करते हुए सभी कोषांगों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि AC स्तर पर मतदान केन्द्रों का मानचित्रण (बूथ मैपिंग) शीघ्र पूरा किया जाए और कार्मिकों की उपलब्धता का यथोचित आकलन सुनिश्चित किया जाए। यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी कर्मी की ड्यूटी उसी विधानसभा क्षेत्र में न लगे, जहां वह वर्तमान में पदस्थापित है।
कार्मिक कोषांग को कर्मियों के कार्यों की सघन मॉनिटरिंग और गार्ड फाइल तैयार करने का निर्देश मिला, जबकि परिवहन कोषांग की समीक्षा करते हुए वाहनों की व्यवस्था में आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने पर बल दिया गया।
प्रशिक्षण व्यवस्था को लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने जानकारी दी कि सभी विद्यालय चिन्हित कर लिए गए हैं और शीघ्र ही प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही विकलांग मतदाताओं की सुविधा हेतु अतिरिक्त व्हीलचेयर और मतदान केंद्रों पर AMF (Assured Minimum Facilities) उपलब्ध कराने पर भी चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारियों को निर्वाचन तैयारियों को गंभीरता से लेने और अपने-अपने कोषांगों के समन्वय से कार्यों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश दिया।