प्रमुख खबरें

*पीएमसीएच में घायल दलित छात्रों से मिलकर बोले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, दलित युवाओं की हकमारी करने वाले एनडीए सरकार की विदाई तय*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को दारोगा भर्ती और सचिवालय की नौकरी भर्ती में आरक्षण का उचित रोस्टर के अनुसरण को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थियों के महेंद्रू से कारगिल चौक तक विरोध मार्च पर कारगिल चौक के पास पटना पुलिस की बर्बर लाठीचार्ज से कई छात्र युवा घायल हो गए। इस बर्बर लाठीचार्ज में घायल कांग्रेस नेता अमर पासवान को पीएमसीएच भर्ती कराया गया जहां उनसे मिलने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान पहुंचे।

बताते चले कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या 3/2025 व 5/2025 और बिहार कर्मचारी चयन आयोग के विज्ञापन संख्या 5/2025 के रोस्टर निर्धारण में बरती गई अनियमितता के संबंध में यह मार्च निकाला गया था जिसपर पुलिस ने बर्बर तरीके से लाठीचार्ज कर दिया।

घायल कांग्रेस नेता अमर पासवान आजाद से पीएमसीएच में मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों की हक राज्य की वर्तमान सरकार मार रही है। कांग्रेस पार्टी सरकार के इस रवैए के खिलाफ पीड़िता छात्रों के साथ मजबूती से खड़ी है। हम बिहार पुलिस की इस बर्बर कार्रवाई का निंदा करते हैं और आंदोलनरत छात्रों के मांगों का समर्थन करते हैं। घायल अमर पासवान आजाद की शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं और सरकार को इस कार्रवाई के कारण दलित पिछड़ा विरोधी बताया।

कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ शकील अहमद खान ने घायल कांग्रेस नेता अमर पासवान आजाद से कुशलक्षेम लेने के बाद कहा कि एनडीए सरकार ने बिहार के हक मांगने वाले सभी वर्गों को केवल लाठी, घोषणाएं और वादा दिया है। सरकार को दलित वर्ग के छात्रों की हकमारी का जवाब दलित पिछड़े वर्ग के युवा चुनाव में वोट से बदला लेकर देंगे।

इस दौरान पटना जिला अध्यक्ष शशि रंजन, राजीव मेहता सहित अन्य नेता उनके साथ थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!