District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत बहादुरगंज में पोषण परामर्श केंद्र का आयोजन

महिलाओं की स्वास्थ्य जांच, पोषण कीट वितरण और सेविकाओं को सम्मानित किया गया

किशनगंज/बहादुरगंज,26सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आठवें राष्ट्रीय पोषण माह (17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत ICDS बहादुरगंज परियोजना में शुक्रवार को एक पोषण परामर्श केंद्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) द्वारा दीप प्रज्वलन और रिबन कटिंग के साथ की गई।कार्यक्रम के तहत “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं और उपस्थित महिला लाभार्थियों की स्वास्थ्य जांच ANM द्वारा की गई। CDPO ने पोषण माह के महत्व और उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए समुदाय को पोषण के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।

इस अवसर पर अन्नप्राशन, गोदभराई जैसे संस्कारों के साथ-साथ पोषण कीटों का वितरण किया गया। साथ ही, परियोजना के अंतर्गत प्रत्येक सेक्टर से उत्कृष्ट कार्य करने वाली 1-1 सेविकाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस आयोजन में सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं, महिला पर्यवेक्षिकाएं, प्रखंड समन्वयक, ANM और ICDS कार्यालय के कर्मियों ने सहभागिता की।
कार्यक्रम का उद्देश्य समुदाय में पोषण, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के महत्व को व्यापक रूप से फैलाना रहा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!