अपराधकिशनगंजगिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़
बहादुरगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 67.40 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

किशनगंज,25सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को बहादुरगंज थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में वार्ड संख्या-11, सुभाष नगर, बहादुरगंज निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कुल 67.40 लीटर अंग्रेजी शराब, एक ई-रिक्शा, तथा एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
पुलिस ने उत्पाद अधिनियम के तहत आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि अवैध शराब के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।