अररिया में “स्वच्छता ही सेवा 2025” के तहत श्रमदान व स्वच्छता शिविर का आयोजन

अररिया,25सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत “स्वच्छता ही सेवा 2025” कार्यक्रम के तहत आज जिले भर में “एक दिन, एक घंटा, एक साथ” श्रमदान अभियान का आयोजन किया गया। इस विशेष आयोजन में डीआरडीए निदेशक सौरव सिन्हा की अध्यक्षता में डीआरडीए परिसर, समाहरणालय में प्रातः 8 बजे से स्वच्छता कर्मियों एवं जिला स्तरीय अधिकारियों-कर्मियों ने श्रमदान किया।कार्यक्रम में जिला समन्वयक विनय कुमार झा, जिला सलाहकार (एसबीएम-जी) यशवंत कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अभियान के अंतर्गत जिले की सभी पंचायतों में लक्षित स्वच्छता इकाइयों (Cleanliness Target Units) की पहचान कर सार्वजनिक स्थलों की विशेष साफ-सफाई की जा रही है।
इसी क्रम में “स्वच्छता मित्र सुरक्षा शिविर” का भी आयोजन आज सभी पंचायतों में किया गया, जिसमें 3098 स्वच्छता कर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें सामाजिक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया गया।
नागरिक सहभागिता के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता अभियान को गति दी जा रही है।दुर्गा पूजा, नवरात्रि और मेला आयोजनों के दौरान पूजा समितियों एवं आयोजकों से प्लास्टिक कचरा मुक्त, स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल आयोजन सुनिश्चित करने की अपील की गई है। इस क्रम में पूजा पंडालों में स्वच्छता संदेशों वाले होर्डिंग्स, माइक्रोफोन प्रचार, तथा इको-फ्रेंडली थैलों के उपयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के सभी सार्वजनिक स्थल, सरकारी व निजी कार्यालय, विद्यालय, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन, धार्मिक व पर्यटन स्थल, हाट-बाजार, जलस्रोत आदि को स्वच्छ बनाने हेतु 2 अक्टूबर 2025 तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।