आय से अधिक संपत्ति मामले में ईओयू की इंजीनियर के ठिकानों पर छापेमारी
– विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता के सीवान में तीन, पटना में एक और समस्तीपुर में एक ठिकाने पर शुरू हुई रेड
त्रिलोकी नाथ प्रसाद/आय से अधिक संपत्ति (डीए) मामले में आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने विद्युत विभाग के समस्तीपुर के अधीक्षण अभियंता के ठिकानों पर छापेमारी की गई। बुधवार की सुबह ईओयू की अलग-अलग टीमों ने उनके सीवान जिला के रघुनाथपुर थाना स्थित उनके पैतृक ग्राम सांठी, सीवान नगर थाना के आंदर ढाला स्थित लक्ष्मीपुर स्थित आवास कुंटी कुटीर एवं हुसैनगंज थाना के रसीदचक गांव स्थित निवास के अलावा पटना के दानापुर के कोथवां स्थित काश्यप ग्रीन सिटी और समस्तीपुर स्थित नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूसन कंपनी लिमिटेड के सरकारी कार्यालय एवं आवास में एकसाथ छापेमारी की गई।
इन सभी ठिकानों पर तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में दस्तावेज, निवेश से संबंधित कागजात समेत अन्य कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। फिलहाल इनकी जांच चल रही है। ईओयू से प्राप्त सूचना के अनुसार, अब तक की जांच में उनके ज्ञात स्रोतों 2 करोड़ 74 लाख रुपये की तुलना में कहीं अधिक 4 करोड़ 87 लाख 30 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति सामने आई है, जो इनके आय के वैद्य स्रोतों से 77.84 प्रतिशत अधिक है। इस मामले में ईओयू ने मामला दर्ज कर सुसंगत धाराओं में जांच शुरू कर दी है।