मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में एनएसएस दिवस समारोह आयोजित, छात्रों में सेवा और नेतृत्व का संचार

किशनगंज,24सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मारवाड़ी कॉलेज, किशनगंज में बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी (सेमिनार) का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) संजीव कुमार ने की।
अपने संबोधन में डॉ. संजीव कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना विद्यार्थियों को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के कार्यों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करती है। यह कार्यक्रम युवाओं में नेतृत्व क्षमता और सामाजिक जिम्मेदारी का भाव जागृत करता है।
हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सजल प्रसाद ने कहा कि एनएसएस की शुरुआत 24 सितम्बर, 1969 को महात्मा गांधी की जन्म शताब्दी के अवसर पर की गई थी। यह योजना छात्रों को शिक्षा के साथ सेवा का भी संस्कार देती है और उन्हें समाज की जमीनी हकीकतों से जोड़ती है।
एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. क़सीम अख़्तर ने कहा कि एनएसएस केवल एक योजना नहीं, बल्कि युवाओं के लिए राष्ट्र सेवा का एक जीवंत मंच है। इसके माध्यम से विद्यार्थी समाज में जागरूकता, शिक्षा, स्वच्छता और समरसता का संदेश लेकर गाँव-गाँव जाते हैं। कार्यक्रम में डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. इम्तियाज़ अली, डॉ. मुनारुल हक, डॉ. ओमाशंकर भारती, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. अनुज मिश्रा, संतोष कुमार सहित अनेक प्राध्यापक और दर्जनों एनएसएस वॉलंटियर्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉ. अश्विनी कुमार, डॉ. इम्तियाज़ अली, डॉ. मुनारुल हक, डॉ. ओमाशंकर भारती, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. अनुज मिश्रा, संतोष कुमार सहित अनेक प्राध्यापक और दर्जनों एनएसएस वॉलंटियर्स उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन और राष्ट्र सेवा के संकल्प के साथ समारोह का समापन हुआ।
 
				


