लोहिया नगर प्रधान डाकघर का संशोधित कार्य समय प्रातः 08:00 बजे से सांय 20:00 बजे तक तत्काल प्रभाव से लागु किया गया

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/चीफ पोस्टमास्टर जनरल, बिहार सर्किल, पटना के आदेशानुसार एवं डाक अधीक्षक, पटना साहिब मंडल, पटना -01 के पत्रांक संख्या PS/Hour Of Business/2025-26 dated 22.09.2025 के अनुसार दिनांक 23.09.2025 से लोहिया नगर प्रधान डाकघर का संशोधित कार्य समय प्रातः 08:00 बजे से सांय 20:00 बजे तक तत्काल प्रभाव से लागु किया गया है।
इस व्यवस्था के तहत अब लोहिया नगर प्रधान डाकघर में ग्राहकों को विस्तारित समयावधि में भी निम्नलिखित सुविधाए पूर्ण रूप से उपलब्ध रहेंगीः-
1. सभी प्रकार की बुकिंग सेवाए।
2. सभी ग्राहक सेवाए (MPCM काउंटर पर )
3. अन्य डाक सेवाए।
डाक विभाग के द्वारा यह कदम ग्राहकों की सुविधा एवं सेवा को और अधिक सुलभ बनाने की दिशा में उठाया गया है। अतः लोहिया नगर प्रधान डाकघर के ओर से सभी ग्राहकों से अपील की जाती है की वे संसोधित कार्य समय का अविलम्ब लाभ उठाये एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसके बारे में बताए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो को इसका लाभ मिल सके ।