किशनगंजज्योतिष/धर्मबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज के विभिन्न मंदिरों में अमावस्या पूजा का आयोजन

बूढ़ी काली मंदिर और अन्य मंदिरों में भक्तों ने मां काली की आराधना की

किशनगंज,21सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लाइन स्थित बूढ़ी काली मंदिर, रुईधासा कालितला मंदिर सहित जिले के विभिन्न मंदिरों में रविवार को अमावस्या पूजा आयोजित की गई। महालया के अवसर से पहले होने वाली इस पूजा में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ी।

बूढ़ी काली मंदिर में पुरोहित मलय मुखर्जी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ माता काली की पूजा अर्चना की। पूजा के दौरान भक्तों ने भगवान शिव और बजरंगबली की भी आराधना की तथा पुष्पांजलि अर्पित की। मंदिर समिति के सचिव शुभजीत शेखर, मनोज मजूमदार, साधन दास और कल्याण बोस ने बताया कि प्रत्येक माह के दूसरे या अंतिम सप्ताह में अमावस्या पूजा का आयोजन किया जाता है और इसे धूमधाम से संपन्न किया जाता है।

पूजा के बाद भक्तों में खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं में निखिल पाल और कल्याण बोस सहित कई लोग मौजूद रहे।

इसी तरह रुईधासा कालितला मंदिर, डुमरिया काली मंदिर और रोलबाग के मंदिरों में भी श्रद्धालुओं ने मां काली की पूजा अर्चना की। डुमरिया काली मंदिर में पुरोहित सुबोल चक्रवर्ती ने विधिपूर्वक पूजा संपन्न कराई।

पूजा आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की कि वे पूजा एवं महाप्रसाद वितरण में अनुशासन बनाए रखें और धार्मिक परंपराओं का पालन करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लें।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!