विधानसभा चुनाव-2025 : मास्टर ट्रेनरों को दिया गया प्रशिक्षण
ईवीएम-वीवीपैट के संचालन की दी गई विस्तृत जानकारी

किशनगंज,19सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के सफल एवं सुचारू संचालन के उद्देश्य से मतदान कार्य में संलग्न कर्मियों को प्रशिक्षित करने हेतु चयनित मास्टर ट्रेनरों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण जिला भू-अर्जन पदाधिकारी श्री संदीप कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में संपन्न हुआ।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान मास्टर ट्रेनरों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों से अवगत कराया गया। विशेष रूप से ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट (वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) के संचालन की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि वे अपने-अपने स्तर पर मतदान कर्मियों को दक्षतापूर्वक प्रशिक्षित कर सकें।
इस अवसर पर किशनगंज, कोचाधामन एवं बहादुरगंज प्रखंडों से चयनित मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज पदाधिकारी जफर आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी नासिर हुसैन, डीआईओ एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद थे।प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्वाचन कार्य में पारदर्शिता, दक्षता एवं विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है, जिससे विधानसभा चुनाव-2025 की मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न की जा सके।