*विभिन्न दलों के नेताओं ने ली कांग्रेस पार्टी की सदस्यता*

मुकेश यादव/आज कांग्रेस पार्टी के कार्यालय सदाक़त आश्रम में अलग अलग दल के नेताओं ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। ये नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
शामिल होने वालों में मुख्यतः पंकज सिंह , बी डी झा और अनुराधा सिंह रहे. पंकज सिंह आम आदमी पार्टी के बिहार के प्रदेश संगठन मंत्री हैं, वहीं बी डी झा आप पार्टी के मधुबनी के पूर्व ज़िला सचिव रहे हैं. बंशी धर झा कपड़े के एक सफल व्यापारी हैं। अनुराधा सिंह पहले प्लुरल्स पार्टी में थीं और 2020 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने बेनीपट्टी से चुनाव भी लड़ा था. अनुराधा जी पूर्व में पत्रकार रही हैं और अभी महिला मोहल्ला फाउंडेशन नाम का एक संगठन चलाती हैं. बिहार प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री राजेश राम जी ने इन तीनों नेताओं को सदस्यता दिलायी. उस समय कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता जैसे मोतीलाल शर्मा , अजय चौधरी, सुधा मिश्रा भी मौजूद रहे. इन नेताओं के शामिल होने से बिहार में कांग्रेस पार्टी को और अधिक मज़बूती मिलेगी.