विधानसभा चुनाव व त्योहारों को लेकर किशनगंज में सुरक्षा सतर्कता बढ़ी, निरोधात्मक कार्रवाई तेज

किशनगंज,15सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 एवं पर्व-त्योहारों के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर किशनगंज जिला प्रशासन और पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से निरोधात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
किशनगंज सदर थाना क्षेत्र में अब तक 300 लोगों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार किया गया है। वहीं 8 लोगों के विरुद्ध सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत प्रस्ताव भेजा गया है।
इसके अलावा सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 200 मतदान केंद्रों का निरीक्षण भी पुलिस द्वारा किया जा चुका है। निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, पहुंच मार्ग, आसपास के हालात एवं संभावित संवेदनशील बिंदुओं की बारीकी से जांच की गई।
जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने जिले के सभी थानाध्यक्षों को चुनाव व त्योहारों को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्रों में अवैध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए और एसएसबी से समन्वय बनाकर आसूचना संकलन किया जाए।
एसपी ने यह भी निर्देश दिया है कि सभी थानों में पूजा समितियों के साथ बैठक आयोजित की जाए और थानावार शांति समिति की बैठकें भी सुनिश्चित की जाएं ताकि किसी भी प्रकार की अफवाह, गड़बड़ी या अराजकता की संभावना को समय रहते रोका जा सके।
उन्होंने बताया कि थानावार माहौल बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है, जिसे वरीय अधिकारियों को भेजा जाएगा और उसी आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
चुनाव और त्योहारों को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को बहुस्तरीय और चुस्त-दुरुस्त बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है ताकि जिले में शांति, सौहार्द और निष्पक्षता कायम रहे।